Happy Mother's Day
बहुत याद आते है Daddy
Mom, you never came for me
कोरोना – तेरा शुकरिया
एक और मदर’स डे है आयामैं हूँ या आप,
सबने वीडियो से ही माँ को
अपना प्यार जताया ।
वो माँ जिसने रातोँ को जाग जाग कर
हमारा बुखार है भगाया;
इतना प्यार, इतनी ममता से,
दिया अपना प्यारा साया ।
हमेशा याद आती है माँ,
जब होता मन उदास;
वो तेरा प्यार से आशीर्वाद देना,
मेरे सर पर तेरे प्यार भरे हाथ।
बहुत याद आते है Daddy
रोज़ रोज़, कल आज और कल् ।
वो बचपन के सुन्हेरे दिन्,
नहीं भूल सकती वो प्यारे पल ॥
Exam तो होते थे मेरे,
पर शिकन आपके माथे पर थे ।
रात रात भर जाग कर्,
चाय से आप होसला बड़ाते थे ॥
पास होती थी मे, खुशी
से फूले न समाते ते आप् ।
और पढ़ो खुब पढ़ो, सदा
encourage करते रहे आप ॥
Mom, you never came for me
Every day I waited for you
Day, night and morning;
Mom you never came for me
And now you are in mourning.
They snatched me from you
When you were still nursing;
To kill the Indian in me,
But that was just the beginning.
Used, abused and tortured
Electrocuted, assaulted and sick;
कोरोना – तेरा शुकरिया
बहुत खोया, बहुत पाया;
जिन्दगी के इस सफर मे;
भीड़ में भी अपने को;
अकेला ही पाया ।
Scientist ने nuclear bomb बनाया;
NASA ने MARS तक पहुँचाया।
China ने कोरोना बनाया,
हमने, घर मे बैठ कर ही उसे;
अपने से दूर भगाया ।