एक और मदर’स डे है आयामैं हूँ या आप,
सबने वीडियो से ही माँ को
अपना प्यार जताया ।
वो माँ जिसने रातोँ को जाग जाग कर
हमारा बुखार है भगाया;
इतना प्यार, इतनी ममता से,
दिया अपना प्यारा साया ।
हमेशा याद आती है माँ,
जब होता मन उदास;
वो तेरा प्यार से आशीर्वाद देना,
मेरे सर पर तेरे प्यार भरे हाथ।
प्यारी माँ, सूंदर माँ, दुखी मत होना,
वो लम्हे फिर आएंगे;
साथ बैठेंगे भाई बेहेन,
तेरे हाथ की रोटी, फिर खाएंगे।
आज माँ, तुझे कोई गिफ्ट न दे पाऊँगी
बस रब से दुआ ही मागूंगी
तू हमेशा स्वस्थ रहे, खुश रहे,
कसम से अगले साल जरूर आउंगी ।